RSMSSB Recruitment 2021: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के 629 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इंटरमीडिएट या ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर 2021 तक चलेगी. सिलेक्शन बोर्ड के मुताबिक उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


यहां देखें वैकेंसी डिटेल
सिलेक्शन बोर्ड के एडवरटाइजमेंट के मुताबिक फायरमैन के 600 और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के 29 पदों के लिए यह भर्ती होनी है. कुल पदों की संख्या 629 है. 


भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें 
फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2021 है. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 16 सितंबर 2021 है. 


जरूरी योग्यता और आयु सीमा
असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं फायरमैन के पदों पर इंटरमीडिएट पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उनके पास 6 महीने की फायरमैन ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 


कितना है आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों के लिए 450 रुपये आवेदन शुल्क है. ओबीसी एनसीएल कैटेगरी के लिए 350 रुपये, एससी-एसटी के लिए 250 रुपये शुल्क है. अगर आप आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसमें कुछ करेक्शन करना चाहते हैं तो आपको 300 रुपये शुल्क जमा करना होगा. 


जान लें आवेदन का तरीका
योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. उसमें आपको जरूरी दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः IDBI Recruitment 2021: आईडीबीआई बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के सैकड़ों पदों पर आवेदन की तारीख 22 अगस्त, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI