RSMSSB Patwari Exam Admit Card: आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. राजस्थान में रीट अध्यापक पात्रता परीक्षा के बाद एक बार फिर से प्रदेश में एक बड़ी परीक्षा आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी है.  राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से 5 हजार 378 पदों पर पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश के 15 लाख 62 हजार 995 अभ्यर्थी अपने भाग्य को आजमाएंगे.पटवारी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का लिंक  ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. 


ये है महत्वपूर्ण तिथियां 
आरएसएमएसएसबी पटवारी परीक्षा 23 अक्टूबर- सुबह 8: 30 से 11: 30
आरएसएमएसएसबी पटवारी परीक्षा 23 अक्टूबर- दोपहर 2: 30 से 05: 30
आरएसएमएसएसबी पटवारी परीक्षा 24 अक्टूबर- सुबह 8: 30 से 11: 30
आरएसएमएसएसबी पटवारी परीक्षा 24 अक्टूबर- दोपहर 2: 30 से 05: 30


भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 5378 पदों पर नियुक्तियां
आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ने के बाद ही एग्जाम सेंटर पर पहुंचे. इसके अलावा परीक्षा के दौरान कोविड-19 महामारी से बचने के लिए सख्त प्रोटोकाल को फॉलो किया जाएगा. बता दें कि RSMSSB परीक्षा के 4 सेक्शन में विभाजित 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. परीक्षा को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को 150 मिनट का समय दिया जाएगा. वहीं इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 5378 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें से 4615 रिक्तियां गैर अनुसूचित क्षेत्र और 957 अनुसूचित क्षेत्र के लिए की जाएंगी.


ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
-सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
-होम पर दिए गए RSMSSB Patwari Admit Card 2021 के लिंक पर क्लिक करें.
-यहां मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
-एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
-अब उसे डाउनलोड करें.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: बिना कोचिंग के Saloni Verma ने यूपीएससी में हासिल की सफलता, जानें जरूरी बातें



 



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI