RRC Recruitment 2020: सेंट्रल रेलवे ने अपने यहाँ 10वीं पास और ट्रेड सर्टिफिकेट धारक अभ्यर्थियों के लिए अपरेंटिस के 2562 रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी की है. इच्छुक अभ्यर्थी 22 जनवरी 2020 को 11:00 hrs तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस विज्ञप्ति से सम्बंधित विस्तृत जानकारी उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं.

रिक्तियों की कुल संख्या : 2562 पद

रिक्तियों का विवरण :

मुंबई क्लस्टर में

  1. .कैरिज एंड वैगन वाडी बंडर -258 पद
  2. कल्याण डीजल शेड -53 पद
  3. कुर्ला डीजल शेड -60 पद
  4. .सर डी (टीआरएस) कल्याण -179
  5. सर डी (टीआरएस) कुर्ला -192
  6. परेल वर्कशॉप -418
  7. माटुंगा वर्कशॉप -547
  8. एस और टी वर्कशॉप,बाएकुल्ला -60

भुसावल क्लस्टर

  1. कैरिज एंड वैगन डिपो -122
  2. इलेक्ट्रिक लोको शेड -80
  3. इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव वर्कशॉप -118
  4. मन्मद वर्कशॉप -51
  5. टी एम डब्ल्यू नासिक रोड -50

पुणे क्लस्टर

  1. कैरिज एंड वैगन डिपो -31
  2. डीजल लोको शेड -121
  3. नागपुर क्लस्टर
  4. इलेक्ट्रिक लोको शेड अजनी -48
  5. कैरिज एंड वैगन डिपो -80

सोलापुर क्लस्टर

  1. कैरिज एंड वैगन डिपो -73
  2. .कुर्दुवाडी वर्कशॉप -21

पदों का विवरण:

  • फिटर
  • मशीन चालक
  • वेल्डर
  • वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)
  • कारपेंटर
  • पेंटर
  • पेंटर (जनरल)
  • मैकेनिक डीजल
  • मैकेनिक मोटर वेहिकल
  • मैकेनिक मशीन टूल्स मेंटिनेंस
  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
  • इलेक्ट्रीशियन
  • टूल्स एंड डाई मेकर (प्रेस टूल्स जिग्स एंड फिक्चर्स)
  • टर्नर
  • प्रोग्रामिंग एंड सिस्टम्स एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट
  • इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मेंटेनेंस
  • विंडर (आर्मेचर)
  • शीट मेटल वर्कर
  • लेबोरेटरी असिस्टेंट (सी.पी.)
  • इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक
  • टेलर (जनरल)

पात्रता मापदण्ड :

शैक्षिक योग्यता -50%अंकों के साथ 10वीं कक्षा पास या इसके समकक्ष +सम्बंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट

आयु सीमा

  • आयु की गणना 01-01-2020 से की जाएगी .
  • न्यूनतम आयु 15 वर्ष से अधिकतम आयु 24 वर्ष

परीक्षा शुल्क :100/- रुपए (ऑनलाइन जमा किए जाएंगे.)

चयन प्रक्रिया: आवेदकों का चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार किया जाएगा. विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट का अवलोकन करें.

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  • आवेदन शुरू होने की तिथि -23-12-2019 से
  • आवेदन की अंतिम तिथि -22-01-2020 से

महत्वपूर्ण लिंक्स:

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI