RPSC RAS Admit Card 2021: आरपीएससी आरएएस प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड 2021 जल्द ही जारी किए जाएंगे. राजस्थान लोक सेवा आयोग ( Rajasthan Public Service Commission, RPSC) की ओर से आयोजित होने वाला स्टेट एंड सबऑर्डिनेट सर्विस कंबाइंड कॉम्पिटिटिव प्रीलिम्स एग्जाम के लिए हाॅल टिकट किसी भी वक्त आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और sso.rajasthan.gov.in पर अपलोड किए जा सकते हैं. 


आधिकारिक सूचना के अनुसार, RPSC RAS Prelims Exam 27 अक्टूबर 2021 को आयोजित किया जाएगा. इस परीक्षा में जनरल नॉलेज और जनरल साइंस से 200 अंकों के 150 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इस पेपर को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाएगा. प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.33 अंको की नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.


वहीं आयोग की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि डाक द्वारा कोई प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा. आवेदकों को केवल आधिकारिक पोर्टल से ही एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा. कार्ड अपलोड होने के बाद वे अपना समय और परीक्षा केंद्र देख सकते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवार को ध्यान देना होगा कि, वे परीक्षा के दौरान अपने आरपीएससी एडमिट कार्ड 2021 पर उपलब्ध सभी दिशानिर्देशों का पालन करें. परीक्षा ओएमआर शीट में आयोजित की जाएगी.


वहीं प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा में शामिल होना होगा. लगभग 15000 को आरपीएससी आरएएस मेंस 2021 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. मुख्य परीक्षा में 4 पेपर होंगे - सामान्य अध्ययन I, II और III और एक सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी का पेपर का होगा. सभी पेपर 200-200 अंकों के होंगे. फिर मेन्स परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. यह इंटरव्यू 100 अंको का होता है. विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ेंः RSMSSB Exam Dates 2021: फायरमैन और असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की, यहां देखें शेड्यूल


IBPS PO Recruitment 2021: प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी, 20 अक्टूबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI