RITES Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार संस्थान में 91 पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू हो गई है. उम्मीदवार इस अभियान के लिए आधिकारिक साइट recruit.rites.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 17 अक्टूबर 2023 है. उम्मीदवार यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
RITES Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिए रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस में कुल 91 रिक्त पद भरे जाएंगे. इस अभियान के जरिए सुपरवाइजर कम कंस्ट्रक्शन मैनेजर के 5 पद, ड्राफ्ट्समैन के 13 पद, क्वालिटी एश्योरेंस एवं कंट्रोल इंजीनियर के 2 पद और फील्ड क्वालिटी कंट्रोल इंजीनियर के 71 पद पर भर्ती की जाएगी.
RITES Recruitment 2023: आवश्यक शैक्षिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के जरिए अलग-अलग पद भरे जाएंगे. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में डिग्री/ डिप्लोमा आदि होना चाहिए.
RITES Recruitment 2023: उम्र सीमा
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 55 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी.
RITES Recruitment 2023: ऐसे करें अप्लाई
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार को ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करना होगा. फिर उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की प्रति के साथ अन्य आवश्यक दस्तावेजों सहित इंटरव्यू के लिए शामिल होना होगा. इंटरव्यू के लिए वेटेज 90 प्रतिशत एवं एक्सपीरियंस के लिए 10 प्रतिशत वेटेज तय किया गया है. उम्मीदवार इंटरव्यू अंग्रेजी या हिंदी भाषा किसी में भी दे सकते हैं. इंटरव्यू का आयोजन 13 से लेकर 20 अक्टूबर 2023 तक होगा. बता दें कि इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- ED का नाम तो बहुत सुना होगा, आज जान लें कैसे मिलती है नौकरी और कितनी होती है शुरुआती सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI