RITES Jobs 2023: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (Rail India Technical and Economic Service Limited) ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके मुताबिक RITES में कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट rites.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. भर्ती के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल तय की गई है.
इस अभियान के जरिए 53 इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर पद पर भर्ती की जाएगी. कुल रिक्तियों में से 23 इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (ES&T) के लिए हैं और अन्य 31 मैकेनिकल इंजीनियर पद के लिए हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड/विश्वविद्यालय से B.Sc/B.E/B.Tech होना चाहिए.
RITES Jobs 2023: उम्र सीमारेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) लिमिटेड में इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियर रिक्तियों के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए.
RITES Jobs 2023: ऐसे होगा चयनइन पद पर उम्मदीवारों का लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होगा. लिखित परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वालों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
RITES Jobs 2023: आवेदन शुल्कइस अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये तय किया गया है. जबकि आरक्षित के लिए शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है. भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भुगतान करने के दौरान उम्मीदवार को किसी परेशानी का सामना करना पड़े तो वह हेल्पडेस्क नंबर: 011 - 33557000 पर फोन कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार pghelpdesk@hdfcbank.com पर मेल कर मदद ले सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं. यहां क्लिक कर देखें नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- SSC GD Constable Result 2023: जीडी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी, इन स्टेप्स की मदद से करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI