Ranchi RIMS Jobs 2022: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने एक विज्ञापन जारी किया है. जिसके अनुसार झारखंड एसएससी ने राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची में तृतीय श्रेणी के 64 पद पर भर्ती की जाएगी. इन पद पर आवेदन की प्रक्रिया 1 नवंबर 2022 से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2022 हैं. इन पद पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किया जाएगा. भर्ती के तहत विभिन्न श्रेणी में 30 नियमित तथा 34 बैकलाग पद पर नियुक्ति होगी. 


जानें महत्वपूर्ण तिथि 



  • आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 1 नवंबर 2022 

  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 29 नवंबर 2022 

  • आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 2 दिसंबर 2022 

  • फॉर्म में सुधार करने की अंतिम तिथि : 7 से 8 दिसंबर 2022


आवेदन शुल्क 
अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए 50 रुपये और अन्य अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा. दोनों नियमित और बैकलॉग की भर्ती के लिए अभ्यर्थी एक साथ ही आवेदन कर सकेंगें,  ऑनलाइन आवेदन में यह विकल्प उपलब्ध रहेगा। दोनों विज्ञापन के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. 


वैकेेंसी डिटेल्स 



  • नियमित श्रेणी के पदों पर 

  • हेल्थ एजुकेटर -1

  • महिला अधीक्षक -1

  • आशुलिपिक-1

  • एक्सरे मैकेनिक -1

  • ईसीजी तकनीशियन -6

  • परफ्यूजनिस्ट -2 

  • डेंटल हाइजनिस्ट -1

  • रेडियोथेरेपी टेक्नोलाजिस्ट -4

  • टेक्निकल असिस्टेंट -5

  • टेक्नीशियन-कैथलैब -5


बैकलाग श्रेणी में



  • लैब टेक्नीशियन-1

  • शल्य कक्ष सहायक-1

  • स्टेनोग्राफर-1 

  • एक्सरे तकनीशियन-1

  • आक्यूपेशनल थेरेपिस्ट -1

  • रेडियोग्राफर -1

  • वेंटिलेटर टेक्नीशियन-1

  • डेंटल मैकेनिक -5

  • भारी वाहन चालक -1

  • कलाकार - 1


अधिक जानकारी
नियुक्ति हेतु परीक्षा एक चरण में सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड) मोड में ली जाएगी. एक पत्र की लिखित परीक्षा में सभी 120 प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न चार अंको के होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जाएगी. 


ये भी पढ़ें-


SSC CGL 2022: एसएससी सीजीएल परीक्षा के रजिस्ट्रेशन का अंतिम मौका, 08 अक्टूबर तक करें आवेदन


Haryana DElEd Result: अभी जारी हुआ हरियाणा डीएलएड रिजल्ट 2022, ऐसे देखें अपना परिणाम


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI