Bank of Baroda Recruitment 2021:  बैंक में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है.  बैंक ऑफ बड़ौदा ने बैंक ऑफ बड़ौदा में बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सुपरवाइजर के पदों पर तीन रीजन में भर्ती निकाली है. यह भर्तियां जमशेदपुर, पुर्णिया और जालंधर रीजन में होनी है. संबंधित विषय में अपेक्षित योग्यता रखने वाले उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. जालंधर रीजन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 सितंबर, पुर्णिया रीजन के लिए 5 अक्टूबर और जमशेदपुर रीजन के लिए 11 अक्टूबर 2021 निर्धारित है. जॉब की तलाश कर रहे योग्य उम्मीदवारों के पास जॉब पाने का सुनहरा अवसर है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह बिना किसी देरी के पदों के लिये आवदेन कर दें. उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के बाद संविदा के आधार पर 12 माह के लिए नियुक्ति दी जाएगी. साथ ही, हर छह माह के बाद समीक्षा की जाएगी.  नियुक्ति के बाद 15 हजार रुपये प्रतिमाह फिक्स सैलरी और 10 हजार रुपये वैरिएबल अमाउंट दिया जाएगा.  अधिक जानकारी के लिए भर्ती नोटिस देखें.


भर्ती 2021 पात्रता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी कंप्यूटर ज्ञान (एमएस ऑफिस, ईमेल, इंटरनेट आदि) के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. (आईटी) / बीई (आईटी) / एमसीए / एमबीए उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी.साथ ही, उम्मीदवारों की आयु नियुक्ति के दिन 21 वर्ष से कम और 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
 


BOB भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र हार्ड कॉपी में संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक / कूरियर के माध्यम से जमा कर सकते हैं. अंतिम तिथि और समय के बाद प्राप्त आवेदनों को खारिज कर दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिये आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों के आवेदन के आधार पर बैंक के सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इन्हीं उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू की तारीख, समय और स्थान की जानकारी बैंक द्वारा ईमेल से भेजी जाएगी. इंटरव्यू के 15 दिनों के भीतर चयनित उम्मीदवारों को सूचित किया जाएगा.


Assam TET: असम टेट परीक्षा के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन


HSSC Recruitment 2021: हरियाणा SSC ने 1137 पदों पर निकाली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई, आज आखिरी दिन



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI