RBSE 10th Result 2022 Date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित कर दिए जाएंगे. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 15 जून के पहले 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. कयास लगाया जा रहा है कि बोर्ड आज रिजल्ट से संबंधित नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. 


बोर्ड ने 10वीं क्लास के लिए परीक्षा का आयोजन 31 मार्च 2022 से 26 अप्रैल 2022 तक किया था. जिसमें लाखों छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. बोर्ड द्वारा नतीजे जारी हो जाने के बाद विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकेंगे.


ऐसे चेक करें रिजल्ट
परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र वेबसाइट के अलावा एसएमएस के द्वारा रिजल्ट चेक कर सकेंगे. एसएमएस द्वारा रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को RESULT<space>RAJ10<space> रोल नंबर टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा। जिसके बाद छात्र का रिजल्ट मोबाइल नंबर पर पहुंच जाएगा. राजस्थान बोर्ड ने बीते दिनों 12वीं क्लास के साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित किया था. एसएमएस के जरिए 12वीं क्लास का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट देख ने के लिए विद्यार्थी  RJ12S <स्पेस> रोल नंबर टाइप कर के 5676750 या 56263 पर भेजें. वहीं, कॉमर्स स्ट्रीम के लिए RJ12C <स्पेस> रोल नंबर टाइप करें और इसे 5676750 या 56263 पर भेज दें.
 
आधिकारिक वेबसाइट पर जानें कैसे रिजल्ट करें चेक 



  • चरण 1: RBSE रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक साइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

  • चरण 2: इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध राजस्थान बोर्ड 10वीं के रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • चरण 3: अब छात्र-छात्राओं के सामने एक नया पेज खुल जाएगा.

  • चरण 4: यहां छात्र-छात्राएं अपना रोल नंबर समेत अन्य डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.

  • चरण 5: अब आपका राजस्थान बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • चरण 6: छात्र इसे राजस्थान बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करें.

  • चरण 7: अब रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.


यूपीएससी के इंटरव्यू में फेल होने के बाद निराश न हों, जानें कैसे मिलेगी अगले प्रयास में सफलता


​FCI Recruitment 2022: 8वीं और 10वीं के साथ ग्रेजुएट के लिए यहां निकली है 4 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI