Rajdhani College Recruitment 2020: राजधानी कॉलेज में प्रयोगशाला सहायक (फिजिक्स & इलेक्ट्रोनिक्स), एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट- केमेस्ट्री, फिजिक्स एंड इलेक्ट्रानिक, कंप्यूटर) एमटीएस लाइब्रेरी (लाइब्रेरी अटेंडेंट), सीनियर सहायक, सीनियर तकनीकी सहायक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि के पहले भेजें ताकि आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक पहुँच जाए. आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 14 मार्च 2020 है.

रिक्तियों की कुल संख्या 15 पद

पदों का विवरण

  1. प्रयोगशाला सहायक (फिजिक्स & इलेक्ट्रोनिक्स)
  2. एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट केमेस्ट्री)
  3. एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट फिजिक्स एंड इलेक्ट्रानिक
  4. एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट कंप्यूटर)
  5. एमटीएस लाइब्रेरी (लाइब्रेरी अटेंडेंट)
  6. सीनियर सहायक
  7. सीनियर तकनीकी सहायक

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता :

प्रयोगशाला सहायक (फिजिक्स & इलेक्ट्रोनिक्स) के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ  विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं पास या बीएससी

एमटीएस प्रयोगशाला (लेबोरेटरी अटेंडेंट- केमेस्ट्री, फिजिक्स एंड इलेक्ट्रानिक, कंप्यूटर) के लिए- विज्ञान विषय के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण

एमटीएस लाइब्रेरी (लाइब्रेरी अटेंडेंट) के लिए 10वीं कक्षा पास+ लाइब्रेरी साइंस / लाइब्रेरी & इनफार्मेशन साइंस में सर्टीफिकेट.

सीनियर सहायक के लिए न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक / परास्नातक + कंप्यूटर एप्लीकेशन में कम से कम 6 माह का डिप्लोमा / सर्टीफिकेट कोर्स

सीनियर तकनीकी सहायक के लिए – एमसीए या एमएससी (कंप्यूटर साइंस/ आईटी)+ 1 वर्ष का कार्यानुभव

आयु सीमा:

  • प्रयोगशाला सहायक (फिजिक्स & इलेक्ट्रोनिक्स), सीनियर सहायक के लिए- अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक न हो.
  • सीनियर तकनीकी सहायक के लिए- अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक न हो.
  • शेष उपरोक्त सभी पदों के लिए – अधिकतम 27 वर्ष

वेतनमान :

आवेदन शुल्क :

  • सामान्य / ओबीसी के लिए – रू.. 250/-
  • एससी / एसटी के लिए रू. 100/-

चयन प्रक्रिया:  

आवेदन कैसे करें?

निर्धारित प्रारूप पर आवेदन भरकर इसके साथ समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों – अंकपत्रों एवं अनुभव प्रमाण पत्रों जाति प्रमाणपत्र आदि की स्वप्रमाणित फोटो कापी को संलग्न करके निम्नलिखित  पते इस प्रकार भेजें कि आवेदन फॉर्म 14 मार्च 2020 तक पहुँच जाए.

पता

सेवा में,

प्राचार्य

राजधानी कॉलेज, राजा गार्डेन

नई दिल्ली- 110015

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

ऑफलाइन आवेदन प्रारूप हेतु क्लिक करें

आधिकारिक अधिसूचना


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI