राजस्थान में रोजगार की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने कुछ समय पहले पशुधन सहायक के पदों पर बंपर भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया था. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. वे कैंडिडेट्स जो आरएसएमएसएसबी के इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हों, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. राजस्थान में सरकारी नौकरी पाने का ये बढ़िया मौका है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1136 पद भरे जाएंगे.
योग्यता डिटेल्सइन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं किए कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही जरूरी है कि अभ्यर्थी ने लाइव-स्टॉक असिस्टेंट के तौर पर एक-दो वर्ष की ट्रेनिंग ली हो.
आयु सीमा और सैलरीइन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. अगर आपका चयन हो जाता है तो आप महीने के 26,300 रुपये से लेकर 85,500 रुपये तक कमा सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 19 मार्च 2022आवेदन करने की अंतिम तिथि: 17 अप्रैल 2022
यहां जानें चयन प्रक्रियाराजस्थान के पशुधन सहायक पदों पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इस परीक्षा का आयोजन 04 जून 2022 को किया जाएगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
जानें महत्वपूर्ण तिथि19 मार्च 2022 से 17 अप्रैल 2022 की रात 11 बजकर 59 मिनट तक आवेदन पत्र ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे. पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा 4 जून 2022 को आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर होगी.
साइंटिफिक ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यहां 1 अप्रैल से करें आवेदन, डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
SSC ने जारी किया CGL परीक्षा को लेकर एप्लीकेशन स्टेटस, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI