SECR Apprentice Recruitment 2024: इंडियन रेलवे में काम करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, SECR की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी कर बम्पर पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों  को अप्रेंटिसशिप इंडिया की आधिकारिक साइट apprenticeshipindia.org पर जाकर आवेदन करना होगा. अभियान के लिए प्रोसेस 2 अप्रैल को शुरू हुई थी जो कि 1 मई 2024 तक चलेगी.  


SECR Apprentice Recruitment 2024: ये है रिक्ति विवरण


इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 1113 पद भरे जाएंगे. जिनमें डीआरएम कार्यालय, रायपुर मंडल के लिए 844 पद और वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर के लिए 269 पद तय किए गए हैं.


SECR Apprentice Recruitment 2024: जरूरी पात्रता मापदंड


जो उम्मीदवार प्रशिक्षु पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ 10+2 शिक्षा प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा की परीक्षा या इसके समकक्ष पास होना चाहिए. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक ट्रेड में आई.टी.आई. पाठ्यक्रम पास होना जरूरी है.


SECR Apprentice Recruitment 2024: उम्र सीमा


नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


SECR Apprentice Recruitment 2024: ऐसे होगा चयन


इन पद पर चयन के लिए मैट्रिक और आईटीआई दोनों परीक्षाओं में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत लिया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय चिकित्सा प्रमाणपत्र लाने होंगे.


SECR Apprentice Recruitment 2024: किस तरह करें रजिस्ट्रेशन



  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.org पर जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर "एसईसीआर अपरेंटिस भर्ती 2024 पंजीकरण" बताने वाले विकल्प पर क्लिक करें.

  • फिर उम्मीदवार के सामने पंजीकरण फॉर्म एक नए पेज पर खुलेगा और आपको विवरण भरना होगा.

  • इसके बाद उम्मीदवार दस्तावेज़ अपलोड करें.

  • अब उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें.

  • इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें.

  • अंत में उम्मीदवार इस फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI