HP PWD Recruitment 2022: अगर आप कम पढ़े लिखें हैं तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. आप भी सरकारी नौकरी कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग द्वारा दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के माध्यम से मल्टी-टास्क वर्कर्स के पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती से पूर्व विभाग द्वारा मल्टी टास्किंग वर्कर (एमटीडब्ल्यू) के पदों पर बड़ी संख्या में वैकेंसी निकाली गई थी.

आवश्यक शैक्षिक योग्यताइस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश के किसी स्कूल/संस्थान से 8वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश की परंपराओं और भाषाओं आदि का ज्ञान होना चाहिए. ऐसे उम्मीदवारों को वरीयता मिलेगी. इसके अलावा उम्मीदवार के परिवार के किसी भी सदस्य को सरकारी / पीएसयू / बोर्ड की नौकरी में नहीं होना चाहिए.

आयु सीमाइस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 45 साल के मध्य होनी आवश्यक है.

चयन प्रक्रियाइस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा.

इस प्रकार करें आवेदनइस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होगा. उन्हें आवेदन पत्र की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी को संबंधित कार्यकारी अभियंता को भेजने की जरूरत होगी. बाद में काउंसलिंग के समय आवेदक के दस्तावेजों को मूल कॉपी के साथ सत्यापित किया जाएगा.

ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें तिथियां

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - घोषित की जानी है.
  • आवेदन प्रक्रिया खत्म होने की तारीख - घोषित की जानी है.

​UPSC: यूपीएससी एनडीए और एनए 2 को लेकर नोटिफिकेशन जारी, इतने पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI