Punjab and Sindh Bank SO Recruitment 2023: पंजाब एंड सिंध बैंक ने कुछ समय पहले स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली थी. इन पद के लिए आवेदन काफी समय से चल रहे हैं और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो बैंक जॉब की तलाश में हों, वे इन वैकेंसी के लिए फॉर्म भर सकते हैं. याद रहे कि इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 12 जुलाई 2023 है. इसलिए बिलुकल भी देर न करें और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर दें. इस काम के लिए आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा. ऐसा करने के लिए आपको पंजाब एंड सिंध बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता इस प्रकार है - punjabandsindhbank.co.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव की सहायता से स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 183 पद भरे जाएंगे.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएसन की डिग्री ली हो. साथ ही कुछ अनुभव भी मांगा गया है. हर पद के लिए योग्यता अलग-अलग है. बेहतर होगा डिटेल में जानने के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. इसी प्रकार हर पद के लिए आयु सीमा, पे स्केल भी अलग तय किया गया है.


आवेदन शुल्क कितना है


इन पद पर आवेदन करने के लिए जनकल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1003 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित श्रेणी यानी एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए शुल्क 177 रुपये है. ये भी जान लें कि इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल इंटरव्यू की सहायता से होगा.


इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई


यह भी पढ़ें: BECIL में निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI