पंजाब स्टेट ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, क्लर्क और अन्य पदों के लिए 490 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार 17 मई यानी आज बंद हो रही है. बता दें कि आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू हुई थी.

PSTCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर करें आवेदनइच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे पीएसटीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों पर रिक्तियों की संख्याअस्थायी है और बढ़ या घट सकती हैं.  ऑनलाइन परीक्षा अस्थायी रूप से जून / जुलाई के महीने में यूटी चंडीगढ़ सहित पंजाब के सभी जिलों में निर्धारित है.

वैकेंसी डिटेल्सअसिस्टेंट इंजीनियर / ओटी (इलेक्ट्रिक्ल)- 43,असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल)- 6,अकाउंट ऑफिसर- 7 असिस्टेंट मैनेजर/एचआर – 2, असिस्टेंट मैनेजर/आईटी- 1,डिविजनल अकाउंटेंट – 10, जूनियर इंजीनियर / सबस्टेशन – 200,जूनियर इंजीनियर / सिविल- 15, जूनियर इंजीनियर / कम्यूनिकेशन- 11, टेलीफोन मैकेनिक – 15, लोअर डिवीजन क्लर्क / टाइपिस्ट- 140,लोअर डिवीजन क्लर्क (लेखा) - 40

कैसे करें PSTCL भर्ती 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन1-PSTCL की वेबसाइट www.pstcl.orgपर जाएं2- सीआरए-10-2021 के खिलाफ भर्ती पर क्लिक करें.3-जरूरी डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन करें.4-अपने ईमेल और पासवर्ड पर प्राप्त एप्लिकेशन सिकुएंस नंबर /यूजर आईडी और पासवर्ड की जांच करें.5-अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अपने अकाउंटर को री लॉगइन करें.6- आवेदन भरें. इसके साथ ही एक फोटो, हस्ताक्षर, और रेलिवेंट क्वालिफिकेशन,रिजर्वेशन और एक्सपीरिएंस डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.7-आवश्यकतानुसार डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.8- फ्यूचर के लिए हार्ड कॉपी लेकर रख लें.

 ये भी पढ़ें

पंजाब: शिक्षा विभाग जल्द लॉन्च करेगा 'पंजाब करियर पोर्टल', स्टूडेंट्स को मिलेगी बेहतर करियर गाइडेंस

कोरोना काल में प्री-प्राइमरी स्कूलिंग का मोह छोड़ सीधे क्लास 1 में बच्चों को Enroll करा रहे पैरेंट्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI