PRL Bharti 2022: फिजिकल रिसर्च लेबोरेटरी (PRL) द्वारा एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार पीआरएल में 17 पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.prl.res.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 01 अक्टूबर तय की गई है.
ये है रिक्ति विवरणअधिसूचना के अनुसार पीआरएल के इस भर्ती अभियान के जरिए असिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट के 17 पद पर भर्ती होगी.
शैक्षिक योग्यताआवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला /वाणिज्य/प्रबंधन / विज्ञान / कंप्यूटर प्रयोग में ग्रेजुएशन डिग्री व अन्य जरूरी पात्रताएं होनी चाहिए.
आयु सीमाइस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन आवेदन के आधार पर होगा. पहले प्रारंभिक स्क्रीनिंग प्रक्रिया होगी. उसके बाद स्क्रीनिंग के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर उम्मीदवारों के लिए स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. स्किल टेस्ट में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे.
इतना देना होगा आवेदन शुल्कउम्मीदवारों को भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
सैलरीअसिस्टेंट और जूनियर पर्सनल असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 4 के तहत 25,500 - 81,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
ये है जरूरी तारीखेंइस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 01 अक्टूबर 2022 है. वहीं, डाक्यूमेंट्स जमा करने की लास्ट डेट 07 अक्टूबर है.
SSA Chandigarh Recruitment 2022: प्राइमरी टीचर के पद पर निकली वैकेंसी, यहां चेक करें डिटेल्स
IIM CAT 2022: कैट 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की तारीख बढ़ी, ये है नई तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI