सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) ने ओडिशा सॉइल कंजर्वेशन सर्विस में असिस्टेंट सॉइल कंजर्वेशन अधिकारी के 92 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार  ओपीएससी की वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर 24 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, रजिस्ट्रड ऑनलाइन आवेदन एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई है.


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


ओपीएससी असिस्टेंट सॉइल कंजर्वेशन ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास अतिरिक्त पात्रता के साथ बैचलर ऑफ साइंस डिग्री इन एग्रीकल्चर होनी चाहिए. उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कृषि विज्ञान में स्नातक की डिग्री या बागवानी में विज्ञान की डिग्री या कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक या वानिकी में बैचलर ऑफ साइंस होना जरूरी है. उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 के मानक के आधार पर 21 से 32 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. गौरतलब है कि आवेदन करने के लिए 500 रुपये का परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा.


लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी भर्ती


बता दें कि OPSC प्रतियोगी भर्ती परीक्षा (लिखित परीक्षा और साक्षात्कार) में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. MCQ पैटर्न में लिखित परीक्षा में कुल 200 अंकों के दो पेपर शामिल होंगे. क्वालिफाइड उम्मीदवार 25 अंकों के साक्षात्कार / वाइवा वॉइस के लिए भाग लेंगे।


OPSC ASCO भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन


1-आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाएं.


2-होमपेज पर, "APPLY ONLINE" पर क्लिक करें.


3- न्यू यूजर टैब के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करें.


4- निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, और रजिस्ट्रेशन करने के लिए आगे बढ़ें


5- रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर, ओपीएससी पोर्टल पर लॉगिन करें और पद के लिए आवेदन करें


6- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें


7- इसके बाद फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.


ये भी पढ़ें


SBI Clerk Recruitment 2021: एसबीआई ने 5000 क्लर्क पदों के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, आज से ही करें आवेदन


जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने कारगिल डिविजन के 10वीं, 11वीं और 12वीं के नतीजे किए घोषित


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI