ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके तहत ओएनजीसी एसोसिएट कंसलटेंट व जूनियर कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती करेगा. अधिसूचना के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के पात्र व इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2022 तय की गई है.
रिक्ति विवरणइस भर्ती के द्वारा प्रोडक्शन और इलेक्ट्रिकल डिसिप्लिन में कुल 36 पदों पर भर्ती होनी है. इनमें जूनियर कंसलटेंट के 14 पद और एसोसिएट कंसलटेंट के 22 पद शामिल हैं.
ये मिलेगा वेतनएसोसिएट कंसलटेंट पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 66 हजार रुपये माह के हिसाब से सैलरी दी जाएगी. जबकि, जूनियर कंसलटेंट पद के लिए चयनित अभ्यर्थी को 40 हजार रुपये महीने के हिसाब से सैलरी दी जाएगी.
आवश्यक आयु सीमाऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड की इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदक की उम्र 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयनअधिसूचना के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा. ये परीक्षा कहा और कब होगी इसको लेकर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को सूचना प्रदान कर दी जाएगी. उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना चेक कर सकते हैं.
इस तरह करें आवेदनउम्मीदवार इस भर्ती के लिए निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन और अन्य आवश्यक दस्तावेज ईमेल आईडी- bhargavavikas@ongc.co.in पर 30 मार्च 2022 तक या उससे पहले भेज दें. अभ्यर्थी किसी जानकारी के लिए 9428330335 पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक साइट ongcindia.com की मदद ले सकते हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने किया कई पदों पर भर्ती करने का ऐलान, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन
रिजर्व बैंक ने शुरू किया बम्पर पदों पर भर्ती करने का अभियान, इस प्रकार करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI