ONGC Recruitment 2022 : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड यानी ओएनजीसी (ONGC Recruitment 2022) में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. यह वैकेंसी असिस्टेंट लीगल एडवाइजर के पदों के लिए निकाली गई है. नोटिस के अनुसार, कंपनी असिस्टेंट लीगल एडवाइजर की भर्ती CLAT 2022 के जरिए करेगी. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर 2022 है. इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ओएनजीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://ongcindia.com/ पर जाकर आवेदन करना होगा. इस भर्ती विज्ञापन के अनुसार, ओएनजीसी में असिस्टेंट लीगल एडवाइजर पद पर कुल 14 वैकेंसी निकाली गई है.
वैकेंसी डिटेलकुल वैकेंसी- 14अनारक्षित- 6ओबीसी- 3एससी-3इडब्लूएस-2
जानें सैलरी डिटेल्स ओएनजीसी की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, असिस्टेंट लीगल एडवाइजर पद पर पे स्केल 60000 से 180000 प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी इसके साथ ही प्रति वर्ष 3 फीसदी इन्क्रीमेंट की सैलरी मिलेगी. बेसिक सैलरी का 35 फीसदी अलाउंस मिलेगा. इसमें डीयरनेस अलाउंस, एचआरए, सीपीएफ आदि अलाउंस शामिल होंगे.
जानें शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवारों को एलएलबी कम से कम 60 फीसदी अंकों से पास होना चाहिए. साथ ही तीन साल प्रैक्टिस का अनुभव भी होना चाहिए.
जानें अधिकतम आयु सीमा अनारक्षित- 30 सालओबीसी- 33 सालएससी- 35 सालदिव्यांग- 40 सालएक्स सर्विसमैन- 35 साल
जानें कैसे होगा सिलेक्शनइन पदों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू का वेटेज 15 अंक का होगा. इसके अलावा क्लैट का वेटेज 60 अंक और क्वॉलिफिकेशन का वेटेज 25 अंक का होगा.
जानें आवेदन शुल्क इन पदों पर आवेदन करने वाले जेनरल, अनारक्षित, ओबीसी, इडब्लूएस को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. इसके साथ ही एससी, एसटी और दिव्यांग के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं है.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI