ONGC Mangalore Petrochemical Limited Engineer& Executive Recruitment 2019: भारत सरकार के एक उपक्रम ओएनजीसी मंगलूर पेट्रोकेमिकल लिमिटेड ने अपने यहाँ कुल 6 इंजीनियर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है. इन 6 पदों में 2 पद इंजीनियर (फायर और सेफ्टी ) तथा 4 पद पद एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस ) के हैं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 18-01-2020 है.| इन पदों पर आवेदक अपने आवेदन 18 जनवरी 2020 तक सबमिट कर सकते हैं.
कुल रिक्त पद : 06 पद
पदों का विवरण : पदों का विवरण निम्नवत है –
- इंजीनियर (फायर और सेफ्टी)-02 पद जिसमें 01 पद अनारक्षित तथा 01 पद ओ बी सी (नॉन क्रीमी लेयर )
- एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) - 04 पद जिसमें से 03 पद अनारक्षित तथा 01 पद ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर)
न्यूनतम योग्यता : इंजीनियर (फायर एंड सेफ्टी) के लिए –फायर/फायर एंड सेफ्टी में इंजीनियरिंग की डिग्री. अनारक्षित वर्ग के लिए स्नातक में 60% और ओबीसी के लिए 50% होना चाहिए.
एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) के लिए – सीए /आईसीडब्ल्यूए के साथ स्नातक डिग्री या फाइनेंस में विशेष योग्यता के साथ 2 वर्षीय एमबीए. अनारक्षित वर्ग के लिए स्नातक में 60% और ओबीसी के लिए 50% होना चाहिए
आयुसीमा : - अनारक्षित वर्ग के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष.
- ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर )के लिए अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट
- आयु में अन्य प्रकार की छूट भी.
आवेदन शुल्क : - आवेदन शुल्क ऑनलाइन ही जमा किए जाएँगे.
- सामान्य और ओबीसी के लिए- 750/- रुपए मात्र
महत्वपूर्ण तिथियाँ : 1.ऑन लाइन आवेदन की शुरुआत -19-12-2019 से 2.आवेदन की अंतिम तिथि -18-01-2020 3.ऑन लाइन शुल्क की अंतिम तिथि -18-01-2020-
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा +ग्रुप डिस्कशन +साक्षात्कार
नोट : इस भर्ती से सम्बंधित अन्य विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए
omplhr@omplindia.com. पर लॉग इन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI