NVS Recruitment 2022: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार Navodaya Vidyalaya Samiti Recruitment 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर 10 फरवरी 2022 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2022 से शुरू की जा चुकी है.
जानें वैकेंसी डिटेल्सआधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से कुल 1925 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें, असिस्टेंट कमिश्नर के 5 पद, असिस्टेंट कमिश्नर (एडमिन) के 2 पद, फीमेल स्टाफ नर्स के 82 पद, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 10 पद, ऑडिट असिस्टेंट के 11 पद, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर के 4 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 1 पद, स्टेनोग्राफर के 22 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 4 पद, केटरिंग असिस्टेंट के 87 पद, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट के 630 पद, इलेक्ट्रिशियन कम प्लंबर के 273 पद, लब अटेंडेंट के 142 पद, मेस हेल्पर के 629 पद और मल्टी टास्किंग स्टाफ के 23 पद शामिल हैं.
जानें शैक्षणिक योग्यातइन विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा, स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. यह ऑनलाइन परीक्षा 9 मार्च से 11 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी. नवोदय विद्यालय में ग्रुप ए, ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर भर्ती के लिए कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के अलावा ग्रेजुएट उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है इसलिए उम्मीदवार विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
जानें आवेदन शुल्कसभी योग्य उम्मीदवार NVS Non-Teaching Staff Recruitment 2022 के लिए 10 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. असिस्टेंट कमिश्नर पद के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपए और फीमेल स्टाफ नर्स के लिए 1200 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. जबकि, लब अटेंडेंट / मेस हेल्पर /मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों के लिए 750 रुपए और अन्य पदों के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
RRB: आरआरबी एनटीपीसी की दो परीक्षा और 20 गुना चयन का ये है फॉर्मूला
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI