NPCIL Apprentice 2022 : 10वीं के बाद आईटीआई करके अपरेंटिस करने के इच्छुक युवाओं के लिए शानदार मौका है. वे न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (NPCIL) में ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने की कल आखिरी तारीख है. यह ट्रेड अपरेंटिसशिप एनपीसीआईएल, काकरापार, गुजरात में होगी. बता दें कि न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार के अधीन एक प्रमुख सार्वजनिक उद्यम है. यह देश में नाभिकीय रिएक्टरों के लिए स्थल चयन, डिजाइनिंग, निर्माण कार्य, कमिशनिंग, प्रचालन, अनुरक्षण, आधुनिकीकरण  एवं उन्नयन, संयंत्र के आयु विस्तार, अपशिष्ट प्रबंधन एंव डीकमिशनिंग जैसे नाभिकीय प्रौद्योगिकी के सभी क्षेत्रों में कार्य करता है.

जानें वैकेंसी डिटेल्स कुल वैकेंसी-177इलेक्ट्रिशियन- 47फिटर- 47इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 18इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक- 18पीएसएए/सीओपीए- 10वेल्डर- 10टर्नर- 10मशीनिस्ट- 8रेफ्रिजरेशन एवं एयर कंडिशनिंग मैकेनिक- 9 शैक्षिणक योग्यताइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए. आयु सीमाइन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 14 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए. एससी और एसटी को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी. जबकि ओबीसी को 3 साल और दिव्यांग को 10 साल की छूट मिलेगी.

शारीरिक मापदंडउम्मीदवारों की कम से कम लंबाई 137 सेंटीमीटर, वजन 25.4 किलोग्राम, सीना बिना फुलाए 3.8 सेंटीमीटर होना चाहिए. 

यह भी पढ़ें.

​​UP Board 10th Pass Percentage: 10वीं के पास प्रतिशत में देखने को मिलेगी गिरावट, यहां देखें क्या कहते हैं आंकड़े

​UP Board Result 2022 LIVE: 1-2 दिन में ही जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट, CM योगी बोले- छात्र छात्राओं को परीक्षा नतीजों का इंतजार


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI