NPCIL Apprentice 2021: न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड ने विभिन्न विभागों में अपरेंटिस के लगभग 52 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं. ये नोटिफिकेशन 29 अप्रैल 2021 को जारी किया गया है. जिन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें फिटर, ड्राफ्ट्समैन (सिविल), मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, टर्नर, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) और इलेक्ट्रीशियन के पद शामिल हैं. इच्छुक उम्मीदवार https://apprenticeshipindia.org पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.  


NPCIL Apprentice भर्ती 2021 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास 8 वीं / 10 वीं कक्षा / समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उम्मीदवार ज्यादा डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


एनपीसीआईएल भर्ती 2021 के लिए आवेदन कैसे करें


इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं.


कॉन्ट्रेक्ट या ट्रेनिंग बेसिस पर होगी नियुक्ति


एनपीसीआईएल अपरेंटिस जॉब्स 2021 के चयनित उम्मीदवार को कॉन्ट्रेक्ट / ट्रेनिंग आधार यानि (15- 25 महीने) पर लिया जाएगा. उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 8 वीं कक्षा / 10 वीं कक्षा / समकक्ष होना चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार NAPS अपरेंटिस पोर्टल @ apprenticeshipindia.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.  केवल शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.  अपूर्ण / अयोग्य आवेदन को सख्ती से अस्वीकार कर दिया जाएगा.


सेलेक्टेड उम्मीदवार को मासिक स्टाइपेंड दिया जाएगा


बता दें कि एनपीसीआईएल अपरेंटिस जॉब्स के लिए चयन के बाद उम्मीदवारों को मासिक स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा. सेलेक्शन एजुकेशन बैकग्राउंड / इंटरव्यू के आधार पर हो सकता है.


NPCIL Apprentice 2021 कुल वैकेंसी 


पद का नाम             पोस्ट संख्या  


फिटर                              14


ड्राफ्ट्समैन (सिविल)            05


मशीनिस्ट                          01


इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक          05


टर्नर                                  04


वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक)    01


इलेक्ट्रीशियन                       22


कुल                                   52


 


ये भी पढ़ें


Kerala Samastha Result 2021: 5 वीं, 7 वीं, 10 वीं और 12 वीं के नतीजे घोषित, 96.08 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए पास


उत्तर प्रदेश: 20 मई तक वर्क फ्रॉम होम करेंगे सरकारी स्कूल के टीचर्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI