NIT Meghalaya Recruitment 2020: नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नालोजी मेघालय, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन और लैब अटेंडेंट के पदों के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है. ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 अप्रैल 2020 है.


रिक्तियों की कुल संख्या30 पद


पदों का विवरण




  1. टेक्नीकल असिस्टेंट

  2. टेक्नीशियन

  3. लैब अटेंडेंट


महत्वपूर्ण तिथियाँ




  • ऑनलाइन पोर्टल के खुलने की तिथि: 19.02.2020 (1000 बजे से)

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 06.04.2020 (1800 बजे तक).

  • ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 20.04.2020 (1730 बजे तक)


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :




  1. टेक्नीकल असिस्टेंट के लिएप्रथम श्रेणी में बीई / बीटेक /एमसीए

  2. टेक्नीशियन के लिएन्यूनतम 60% अंकों के साथ 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम में उत्तीर्ण

  3. लैब अटेंडेंट के लिए10+2 विज्ञान विषय के साथ


आयु सीमा: 25 जनवरी 2019 को




  1. टेक्नीकल असिस्टेंट के लिएआवेदकों की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक न हो.

  2. टेक्नीशियन/ लैब अटेंडेंट के लिए - टेक्नीशियन/ लैब अटेंडेंट के पदों पर अप्लाई करने वाले आवेदकों की अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क




  1. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए रु. 200/- मात्र

  2. एससी /एसटी/ओबीसी के लिए रु. 100/-मात्र

  3. अन्य अभ्यर्थियों (PWD/ESM) के लिए कोई शुल्क नहीं


चयन प्रक्रिया:  अभ्यर्थियों का चयन स्किल टेस्ट और रिटेन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. जो परीक्षार्थी स्किल टेस्ट को क्वालीफाई करेंगें उन्हें लिखित परीक्षा में शामिल किया जायेगा. इसी लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर परीक्षार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.     


आवेदन कैसे करें?


आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगें. जिसे 6 अप्रैल 2020 तक भेजा जा सकता है. इसके बाद आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन की हार्डकापी भी समस्त शैक्षिक और अनुभव प्रमाणपत्रों – अंकपत्रों की फोटो कापी के साथ निम्नलिखित पते पर इस प्रकार भेजना है कि आवेदन पत्र की हार्डकापी 20 अप्रैल तक संस्थान में प्राप्त हो जाय.


आधिकारिक वेबसाइट के लिए क्लिक करें


ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें  


आधिकारिक अधिसूचना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI