NIT Calicut Electrician Recruitment 2020: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कालीकट ने इलेक्ट्रीशियन के पदों पर भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है. जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए वांछित पात्रता मापदंडों को पूरा करते हैं. वे सभी इच्छुक अभ्यर्थी 21 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को किसी प्रकार का आवेदन फॉर्म ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से नहीं भेजना है. वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित दस्तावेजों की मूल कापी लेकर वॉक-इन-इंटरव्यू स्थल पर निर्धारित समय से 1 घंटे पहले उपस्थित होना होगा.
वॉक-इन-इंटरव्यू के समय प्रस्तुत करने वाले अभिलेखों की सूची - हाई स्कूल का अंकपत्र और प्रमाणपत्र
- इंटरमीडिएट का अंकपत्र और प्रमाणपत्र
- आईटीआई (इलेक्ट्रीशियन) सर्टीफिकेट / डिप्लोमा सर्टीफिकेट
- जाति प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- समस्त मूल प्रमाणपत्रों की एक सेट फोटो कापी
वॉक-इन-इंटरव्यू की तिथि एवं समय: 21 फरवरी 2020, समय सुबह 9.30 बजे
वॉक-इन-इंटरव्यू का स्थल: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कालीकट
रिक्तियों की कुल संख्या - 29 पद
पदों का विवरण पात्रता मापदंड शैक्षिक योग्यता : इलेक्ट्रीशियन के लिए - मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री (10 + 2) और इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में एक वर्ष या उससे अधिक अवधि का आईटीआई कोर्स या इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में 2 साल की आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ कम से कम 60% अंकों के साथ मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण या तीन साल की अवधि के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
आयु सीमा: 1 फरवरी 2020 को अधिकतम उम्र 27 वर्ष.
मानदेय : रू. 13750/- मात्र प्रतिमाह
परीक्षा शुल्क : कोई परीक्षा शुल्क देय नहीं है.
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन अभिलेखों का वेरीफिकेशन तथा वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें? उम्मीदवार निर्धारित रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरलें तथा इसे अपने साथ वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए साथ लेकर आयें.
आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें आधिकारिक अधिसूचनाEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI