NIC Recruitment 2022: अगर आपके पास इंजीनियरिंग में डिग्री है तो आपके पास नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. एनआईसी ने बीते दिनों एक अधिसूचना जारी कर साइंटिस्ट के पद पर भर्ती निकाली थी. जिनके लिए आवेदन करने का उम्मीदवारों के पास आज आखिरी मौका है. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट www.nic.in पर जाकर आवेदन करना होगा.

अधिसूचना के अनुसार इस अभियान के माध्यम से साइंटिस्ट के कुल 127 रिक्त पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें साइंटिस्ट-सी के 112 पद, साइंटिस्ट-डी के 12 पद साइंटिस्ट- ई का 1 पद और साइंटिस्ट-एफ के 2 पद शामिल हैं.

शैक्षणिक योग्यताभर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त होना चाहिए. आवेदन  करने उम्मीदवारों के पास वर्क एक्सपीरियंस भी होना चाहिए.

आयु सीमाइन पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 35 से 50 साल के मध्य होनी चाहिए.

कितना मिलेगा वेतनभर्ती अभियान के तहत चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-11 से लेकर लेवल 13 के तहत वेतन प्रदान किया जाएगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्कइस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपये देने होंगे.

चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.

ऐसे करें अप्लाई

  1. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nic.in पर जाएं
  2. ईमेल आईडी के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करें
  3. इसके बाद डिटेल्स दर्ज करें
  4. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  5. अंत में उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकाल लें

यह भी पढ़ें-

​​MP Jobs 2022: 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर, मध्य प्रदेश जल्द होगी बम्पर पद पर भर्तियां, 62 हजार मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI