NHM Punjab Recruitment 2022: पंजाब में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.एनएचएम ने पंजाब में (NHM Punjab) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) सहित कई पदों पर वैकेंसी निकाली है, लेकिन आवेदन के लिए बहुत कम दिन बाकी है जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहता है वे जल्द से जल्द 25 जुलाई तक आवेदन कर लें. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nhm.punjab.gov.in और bfuhs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिाय के द्वारा 779 पदों पर भर्तियां की जाएगी. 

वैकेंसी डिटेल्स सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी - 350 पदचिकित्सा अधिकारी - 231 पदफार्मासिस्ट - 109 पदक्लिनिक सहायक - 109 पदकुल - 779 पद महत्वपूर्ण तारीखें  आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 12 जुलाई 2022आवेदन की अंतिम तारीख -  25 जुलाई 2022लिखित परीक्षा की तारीख -   7 अगस्त 2022

शैक्षिक योग्यताइस भर्ती अभियान के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग (Bsc Nursing ) की डिग्री होनी आवश्यक है. वहीं चिकित्सा अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी जरूरी है. उधर, फार्मासिस्ट के पदों पर आवेदन करने के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा होना आवश्यक है. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.

उम्र सीमाअधिसूचना के अनुसार इस पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष से बीच होनी चाहिए.

जानें चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. मेरिट लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी.

​​Government Jobs 2022: इस राज्य में होगी सहायक कृषि अधिकारी के बम्पर पदों पर भर्ती, ​29 जुलाई से कर सकेंगे आवेदन

​​UPSC Success Story: कबाड़ी बनना चाहता था ये आईएएस, आज किसी स्टार से कम नहीं

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI