NHAI Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में निकली इन वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों की खास बात ये है कि सेलेक्शन के लिए आपको किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी. बल्कि चयन इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन आदि के माध्यम से होगा. पहले भेजे गए आवेदनों को छांटा जाएगा और फिर चुने गए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. जानते हैं इन भर्तियों का डिटेल.


वैकेंसी डिटेल


नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 49 पद भरे जाएंगे. ये पद डिप्टी जनरल मैनेजर (टेक्निकल) और मैनेजर (टेक्निकल) के हैं. सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट की पोस्टिंग ऑल ओवर इंडिया कहीं भी हो सकती है. इनमें से 27 पद डिप्टी मैनेजर के और 22 पद मैनेजर के हैं.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


एनएचएआई के इन पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – nhai.gov.in. यहीं से डिटेल भी पता किए जा सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 2 फरवरी 2024 है.


कौन कर सकता है अप्लाई


आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बीई/बीटेक किया हो. साथ ही उसके पास संबंधित फील्ड में काम करने का अनुभव भी हो. एज लिमिट एनएएआई के नियमों के मुताबिक है. डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें.


सेलेक्शन कैसे होगा, सैलरी कितनी है


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट बेस्ड शॉर्टलिस्टिंग, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बेसिस पर होगा. सेलेक्ट होने पर सैलरी डिप्टी मैनेजर पद पर पे मैट्रिक्स लेवल 12 यानी 78 हजार से 2 लाख 10 हजार तक है. वहीं मैनेजर पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 11 के हिसाब से 67 हजार से 2 लाख 8 हजार तक है.


यह भी पढ़ें: रेलवे में निकली 3 हजार भर्तियों के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI