नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) द्वारा मुख्य महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक और प्रबंधक के पदों को भरा जाना है. जिसके लिए उसके द्वारा भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. इस भर्ती अभियान के तहत 34 रिक्तियों को भरा जाना है. अधिसूचना (Notification) के मुताबिक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि (Last Date) 09 मार्च है. इसलिए आवेदन के पात्र उम्मीदवार (Applicant) जल्द से जल्द आवेदन करें.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
- मुख्य महाप्रबंधक (वित्त): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से वाणिज्य / लेखा / वित्त / आईसीएआई / आईसीडब्ल्यूएआई में डिग्री पूरी करनी चाहिए.
- उप महाप्रबंधक (कानूनी): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से कानून में डिग्री पूरी करनी चाहिए.
- उप महाप्रबंधक (मीडिया संबंध): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक की डिग्री पूरी करनी चाहिए
- प्रबंधक (तकनीकी): उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री पूरी करनी चाहिए.
ये मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को वेतन (Salary) के रूप में 15600 रुपये से 208700 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा.
चयन प्रक्रियाअधिसूचना के अनुसार (According to Notification) इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया परीक्षण और साक्षात्कार पर आधारित होगी.
ऐसे करें आवेदनआवेदक केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लिंक तक पहुंचने के लिए एनएचएआई की वेबसाइट www.nhai.gov.in पर जा सकते हैं. आधिकारिक साइट पर जाकर अभ्यर्थी संबंधित भर्ती विज्ञापन पर क्लिक करें और फिर 'ऑनलाइन आवेदन' पर क्लिक करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI