NFL Jobs 2021: नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) ने जूनियर इंजीनियर, लोको अटेंडेंट, अटेंडेंट और मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव समेत 183 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. अगर आपने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है, तो आपके पास नौकरी का यह सुनहरा मौका है. इन पदों पर आवेदन की प्रकिया 21 अक्टूबर 2021 से शुरू हुई थी और योग्य उम्मीदवार 10 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 21 अक्टूबर 2021 आवेदन की अंतिम तारीख- 10 नवंबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 10 नवंबर 2021भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
इन पदों पर होंगी भर्तियां जूनियर इंजीनियरिंग (प्रोडक्शन) – 87 पदजूनियर इंजीनियरिंग (इंस्ट्रूमेंटेशन) – 15 पदजूनियर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) – 7 पदलोको अटेंडेंट ग्रेड II – 4 पदलोको अटेंडेंट ग्रेड III – 19 पदअटेंडेंट ग्रेड-I – 17 पदअटेंडेंट ग्रेड-I (इलेक्ट्रिकल) – 19 पदमार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव – 15 पद
जरूरी योग्यता और आयु सीमानोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर इंजीनियर और लोको अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कुछ पदों पर संबंधित ट्रेड में 50% अंकों के साथ डिप्लोमा या डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अटेंडेंट के पदों पर हाईस्कूल पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है. यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
जान लें आवेदन का तरीका सबसे पहले योग्य उम्मीदवारों को नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (NFL) की ऑफिशियल वेबसाइट www.nationalfertilizers.com पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन का लिंक मिल जाएगा. आप आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी.
NEET Result 2021: नीट 2021 के रिजल्ट का इंतजार जल्द होगा खत्म, इस तरह चेक कर पाएंगे अपना स्कोरकार्ड
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI