NLC India Recruitment 2022: नैवेली लिग्नाइट कारपोरेशन लिमिटेड, NLC इंडिया ने अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है. और इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अगस्त 2022 है. इन भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 481 पदों पर भर्तियां की जाएगी. 

जानें महत्वपूर्ण तिथि आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 10 अगस्तआवेदन करने की अंतिम तिथि- 24 अगस्त

वैकेंसी डिटेल्स कुल पदों की संख्या- 481इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस: 201 पदनॉन इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अपरेंटिस: 105 पदतकनीशियन (डिप्लोमा) अपरेंटिस: 175 पद

शैक्षणिक योग्यता इस भर्ती के लिए इंजीनियरिंग व प्रौद्योगिकी में डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इंजीनियरिंग स्नातक और तकनीशियन अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. जिन उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग के अलावा किसी विषय में डिग्री है, वे नॉन-इंजीनियरिंग अपरेंटिस के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nlcindia.in पर जाएं.स्टेप 2: अब अभ्यर्थी होमपेज पर दिए गए 'करियर' टैब पर क्लिक करें.स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा, 'ट्रेनीज एंड अप्रेंटिसशिप' पर क्लिक करें.स्टेप 4: अब उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें - Advt. नंबर एल एंड डीसी.02/2022.स्टेप 5: इसके बाद अभ्यर्थी अपना विवरण भरें और सभी दस्तावेज अपलोड करें.स्टेप 6: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.

जानें कहां भजें आवेदन फॉर्मउम्मीदवारों को भरे हुए पंजीकरण फॉर्म को महाप्रबंधक कार्यालय, भूमि अधिग्रहण विभाग, एनएलसी इंडिया लिमिटेड नेवेली - 607 803 31 के पते पर भेजना होगा. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

Government Jobs 2022: पंजाब में निकली जूनियर ऑडिटर के 75 पदों पर भर्ती, आवेदन करने का आखिरी मौका आज

​​UPSSSC Admit Card: यूपी फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्ड लाइफ गार्ड भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इन शहरों में होगी परीक्षा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI