नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) ने कई पदों पर भर्ती करना का फैसला लिया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर अधिकारी साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तिथि 08 अप्रैल तय की गई है.

रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के द्वारा 55 पदों को भरा जाएगा. जिसमें 50 पद संयुक्त साइकिल पावर प्लांट-ओ एंड एम एग्जीक्यूटिव के लिए हैं. संचालन- पावर ट्रेडिंग एग्जीक्यूटिव के लिए 4 पद और 1 पद बीडी पावर ट्रेडिंग एग्जीक्यूटिव के लिए है.

ये करें आवेदनउम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रूमेंटेशन में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में 2 से 3 साल अनुभव होना आवश्यक है. उम्मीदवार की आयु 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

सैलरीचयनित उम्मीदवारों को प्रत्येक माह 90 हजार रुपये के साथ-साथ एचआरए, मेडिकल फैसिलिटी और अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

आवेदन शुल्कजनरल, ओबीसी या ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी या एक्सएसएम श्रेणी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.

ऐसे करें अप्लाई

  • उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट ntpc.co.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर करियर पेज पर क्लिक करें.
  • यहां ऑनलाइन अप्लाई के लिए एप्लीकेशन लिंक मिलेगा.
  • आवेदन पत्र भरें.
  • डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • इसके बाद फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट करें.
  • आगे के लिए इस का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

​​यहां निकली है बम्पर पदों पर वैकेंसी, इस साइट पर जाकर करें आवेदन, मिलेगी इतनी सैलरी

फुल टाइम नौकरी के साथ अपर्णा ने इस प्रकार की पढ़ाई और बन गईं आईएएस अधिकारी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI