National Housing Bank Recruitment 2023: नौकरी की तलाश में बैठे अभ्यर्थियों के लिए बेहद ही अच्छी खबर है. राष्ट्रीय आवास बैंक, नई दिल्ली ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके मुताबिक बैंक में कई पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 फरवरी तय की गई है.
ये भर्ती अभियान संस्थान में महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, प्रबंधक सहित कुल 36 पद पर भर्ती करेगा. जिसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार स्नातक / इंजीनियरिंग डिग्री / सीए / एमसीए / एमबीए / पीजी डिग्री / एमफिल / पीएचडी या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना जरूरी है.
आयु सीमाअधिसूचना के अनुसार इन पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 23 से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
इतना देना होगा आवेदन शुल्कभर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 850 रुपये जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 175 रुपये तय किया गया है.
कितनी मिलेगी सैलरीनोटिफिकेशन के अनुसार इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 48,170 रुपये से 1,29,000 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.
कैसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदनआवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार आधिकारिक साइट nhb.org.in पर जाकर आखिरी तारीख 6 फरवरी से पहले अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकरी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI