NBE Director and Law Officer Recruitment 2020: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड में डिप्टी डायरेक्टर्स, असिस्टेंट डायरेक्टर और लॉ ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया गया है. जो अभ्यर्थी उपरोक्त पदों के लिए वांछित पात्रता रखते हैं वे अपने आवेदन अंतिम तिथि तक भेज दें.  आवेदन फॉर्म प्राप्त होने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है.


रिक्तियों की कुल संख्या  - 15 पद


पदों का विवरण




  • डिप्टी डायरेक्टर्स – 07 पद

  • असिस्टेंट डायरेक्टर – 07 पद

  • लॉ ऑफिसर – 01 पद


महत्वपूर्ण तिथियाँ




  • पात्रता के लिए निर्णायक तिथि – 28 फरवरी 2020

  • आवेदन शुरू करने की तिथि – 21 जनवरी 2020 समय 1000 बजे से

  • आवेदन की अंतिम तिथि - 28 फरवरी 2020 समय 1700 बजे


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :




  • डिप्टी डायरेक्टर्स के लिए  भारतीय चिकित्सा अधिनियम 1956 के अंतर्गत मान्यताप्राप्त पीजी चिकित्सा

  • असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए 60% अंकों के साथ स्नातक डिग्री.

  • लॉ ऑफिसर के लिए 50% अंकों के साथ स्नातक +एलएलबी + बार काउंसिल में 3 वर्ष से रजिस्ट्रेशन


आयु सीमा: 28 फरवरी 2020 को आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए. अधिकतम उम्र निम्नलिखित प्रकार से होनी चाहिए. 




  • डिप्टी डायरेक्टर्स, लॉ ऑफिसर के लिए – अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक न हो.

  • असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए – अधिकतम आयु 28 वर्ष से अधिक न हो.

  • आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में भारत सरकार के नियमानुसार छुट देय होगी.


वेतनमान :  कृपया विज्ञापन को चेक करें.


परीक्षा शुल्क :




  • सामान्य अभ्यर्थी के लिए – रु. 1000/-

  • आरक्षित वर्ग के लिए – रु. 500 /-


चयन प्रक्रिया:  परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने पर अथवा एनबीई द्वारा निर्धारित प्रक्रिया द्वारा


आवेदन कैसे करें?


आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र को भरकर स्पीड पोस्ट से ही भेजें. आवेदन फॉर्म के साथ  समस्त शैक्षणिक और अन्य दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटो कापी और डीडी की मूल कापी संलग्न करें.


पता


सेवा में


कार्यकारी निदेशक


एनबीई


नई दिल्ली


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें


आधिकारिक अधिसूचना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI