Nainital Bank Recruitment 2021: अगर आपने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है, तो आपके पास नैनीताल बैंक में क्लर्क बनने का बढ़िया मौका है. बैंक ने पिछले दिनों क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के 150 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी, जिसकी अंतिम तारीख 31 जुलाई 2021 है. इच्छुक उम्मीदवार नैनीताल बैंक की वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. अच्छी बात यह है कि बैंक अगले महीने इस भर्ती परीक्षा का आयोजन करके जल्द ही सिलेक्शन प्रक्रिया पूरी कर लेगी और चयनित होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति मिल जाएगी.


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां
नैनीताल बैंक ने जो नोटिफिकेशन जारी किया था, उसके मुताबिक इन 150 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई 2021 तक चलेगी. 31 जुलाई तक सभी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट करना होगा. इसके बाद आवेदन का लिंक इनएक्टिव हो जाएगा. इस भर्ती की परीक्षा अगस्त में प्रस्तावित है. जल्द ही बैंक भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान कर सकती है. 


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
क्लर्क और मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर एप्लीकेशन फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उन्हें कंप्यूटर का भी ज्ञान होना चाहिए. कम आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नैनीताल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. 


एप्लीकेशन फीस
नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 1500 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. गौर करने वाली बात यह है कि आवेदन शुल्क सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही एक्सेप्ट किया जाएगा. 


यह है आवेदन का तरीका
आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नैनीताल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nainitalbank.co.in पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिक्रूटमेंट का विकल्प दिखाई देगा. यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने इस भर्ती का नोटिफिकेशन आ जाएगा. इसे पढ़ने के बाद आप दिए गए लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. 


यह भी पढ़ेंः राजस्थान RPSC RAS भर्ती परीक्षा 2021 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया हुई स्थगित, ये है वजह


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI