मुंबईः MSC Bank Recruitment 2020: महाराष्ट्रा स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई ने क्लर्क, जूनियर ऑफिसर और अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों के लिये बताये गये प्रारूप में समय रहते आवेदन कर दें. आवेदन करने की अंतिम तारीख है 16 मार्च 2020. एमएसी बैंक के विभिन्न पदों के लिये आवेदन आज यानी 24 फरवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं. इसलिये विलंब न करें और जल्द से जल्द एप्लाई कर दें. किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी पाने के लिये बैंक की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. वेबसाइट का पता है www.mscbank.com.
वैकेंसी विवरण –
महाराष्ट्रा स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
जूनियर अधिकारी (प्रशिक्षु) - 1 पद
क्लर्क (प्रशिक्षु) - 103 पद
सूचना प्रौद्योगिकी -
जेटी - I, संयुक्त प्रबंधक (प्रशिक्षु) - 2 पद
जे - II, संयुक्त प्रबंधक (प्रशिक्षु)
सी - II, अधिकारी ग्रेड II (प्रशिक्षु) - 1 पद
जी - III, अधिकारी ग्रेड II (प्रशिक्षु) - 1 पद
जी - IV, अधिकारी ग्रेड II (प्रशिक्षु) - 1 पद
जी - V, अधिकारी ग्रेड II (प्रशिक्षु) - 1 पद
जी – VI, अधिकारी ग्रेड II (प्रशिक्षु) - 1 पद
जे – II, जूनियर अधिकारी (प्रशिक्षु) - 2 पद
जे – III, जूनियर अधिकारी (प्रशिक्षु) - 1 पद
जे – IV, जूनियर अधिकारी (प्रशिक्षु) - 2 पद
जे – V, जूनियर अधिकारी (प्रशिक्षु) - 2 पद
जे – VI, जूनियर अधिकारी (प्रशिक्षु) - 2 पद
जे – VII, जूनियर अधिकारी (प्रशिक्षु) - 1 पद
जे – VIII, जूनियर अधिकारी (प्रशिक्षु) - 1 पद
पात्रता –
एमएससी बैंक के इन पदों पर आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने सीएस अथवा आईटी में बीई या बीटेक डिग्री ली हो. या एमसीए के समकक्ष कोई पढ़ाई की हो तो आवेदन करने के पात्र हैं. अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात की जाये तो वह कुछ इस प्रकार है.
प्रशिक्षु संयुक्त प्रबंधक / प्रशिक्षु अधिकारी ग्रेड- II: 35 - 40 वर्ष
प्रशिक्षु जूनियर अधिकारी: 30 - 35 वर्ष
प्रशिक्षु क्लर्क: 21 - 28 वर्ष.
सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन प्रक्रिया –
एमएसी बैंक के विभिन्न पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार, नीचे दिये पते पर पूरे भरे फॉर्म भेज दें. मैनेजर, एचआरडी एंड एम, महाराष्ट्र स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, मुंबई सर विट्ठलदास ठाकुरसी स्मृति भवन, 9, महाराष्ट्र चैंबर ऑफ कॉमर्स लेन, फोर्ट, मुंबई 400001, पोस्ट बॉक्स नंबर 472.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI