MPSC Civil Judge Preliminary Exam 2020: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग एमपीएससी सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2020 के माध्यम से महाराष्ट्र के जिला एवं सत्र न्यायालयों में सिविल जज जूनियर डिवीज़न एवं जूडिशियल मजिस्ट्रेट के पद पर भर्ती के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित करता है. महाराष्ट्र जूडिशियल सर्विसेस परीक्षा के माध्यम से सिविल जज के 74 पदों पर भर्ती की जायेगी. जो अभ्यर्थी महाराष्ट्र में न्यायाधीश बनाना चाह रहें हैं वे अंतिम तिथि तक अपने आवेदन भेज सकते है. एमपीएससी सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 2020 के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 23 जनवरी 2020 निर्धारित है.
रिक्तियों की कुल संख्या -74 पद
पदों की जानकारी: - सिविल जज जूनियर डिवीज़न
- जूडिशियल मजिस्ट्रेट
महत्वपूर्ण तिथियाँ: आवेदक अपना पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन दिनांक
03 जनवरी 2020 से 23 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. (विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.)
एमपीएससी सिविल जज प्रारंभिक परीक्षा 01 मार्च 2020 को आयोजित की जाएगी. जबकि
एमपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा 14 जून 2020 को आयोजित की जाएगी.
पात्रता मापदंड: शैक्षिक योग्यता: महाराष्ट्र सिविल जज (जूनियर डिवीज़न & जूडिशियल मजिस्ट्रेट ) के पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता एलएलएम है अर्थात आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एल.एल.एम. की डिग्री धारण करता हो, आवेदन करने के लिए पात्र माना जाएगा. (शैक्षिक योग्यता की विस्तृत जानकारी विज्ञापन से प्राप्त करें)
आयु सीमा: इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 01-01-2020 से कल्कुलेट जाएगी. अतः 01 जनवरी 2020 को आवेदक कि आयु 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के आवेदकों को उनके उच्च आयु सीमा में ढील सरकार के गाइड लाइन के अनुसार दी जाएगी. आयु सीमा से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए विज्ञापन का अवलोकन करें.
आवेदन शुल्क: सामान्य या अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क रु. 374/- जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यही शुल्क रु. 274/- है.
आवेदन का प्रकार: अभ्यर्थी अपने पूर्ण भरे हुए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही ऑफिसियल लिंक पर भेज सकते हैं क्योंकि किसी अन्य मोड (जैसे-फैक्स,ईमेल आदि) से भेजे गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा.
ऑफिसियल वेबसाइट: अभ्यर्थी परीक्षा से सम्बंधित समस्त जानकारी के लिए
अधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI