MP High Court Recruitment 2020: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कंप्यूटर ऑपरेटर, असिस्टेंट और पर्सनल सेक्रेटरी के पदों पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं. योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि यानी 16 मार्च के पहले एप्लीकेशन भर सकते हैं. यहां यह भी बताना आवश्यक है कि इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. एमपी हाईकोर्ट के इन पदों के लिये आवेदन आरंभ होंगे 26 फरवरी 2020 से. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि ये पद विज्ञापन संख्या 452/Exam/2020 के अंतर्गत निकले हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें-

आवेदन आरंभ होने की तिथि- 26 फरवरी 2020

ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 16 मार्च 2020

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन करने की आरंभिक तिथि- 20 मार्च 2020

ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि- 23 मार्च 2020

परीक्षा की तारीख- अभी घोषित नहीं हुई है

वैकेंसी विवरण-

कंप्यूटर ऑपरेटर- 3 पद

सहायक ग्रेड 3- 15 पद

निजी सचि - 3 पद

शैक्षिक योग्यता-

कंप्यूटर ऑपरेटर- इस पद के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास की हो साथ ही और मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीसीए भी किया हो. इसके अतिरिक्त हिंदी स्टेनोग्राफी एग्जाम भी पास होना आवश्यक है.

सहायक ग्रेड 3- इस पद के लिये मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना चाहिए साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्ष का डिप्लोमा भी होना चाहिए. साथ ही इस पद के लिये भी हिंदी स्टेनोग्राफी एग्जाम पास होना आवश्यक है.

पर्सनल सेक्रेटरी- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किये उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. साथ ही अंग्रेजी शॉर्टहैंड में 100 wpm की स्पीड भी होनी चाहिए तभी आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा- सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों के लिये आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है. बाकी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिये आयु सीमा रखी गयी है 18 से 45 वर्ष.

चयन प्रक्रिया- एमपी हाईकोर्ट के इन पदों के लिये चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. ये लिखित परीक्षा ऑनलाइन टेस्ट के रूप में ली जायेगी. ज्यादा जानकारी के लिये एमपी हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये वेबसाइट का पता है www.mphc.gov.in


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI