MP High Court HJS Recruitment 2020: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य के विभिन्न जिलों में डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल) के कुल 47 पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश में जिला न्यायाधीश (एंट्री लेवल) के पद पर भर्ती होना चाहते हैं वे 28 जनवरी 2020 से 7 फरवरी 2020 के मध्य ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ये भर्तियां हायर जुडीशियल सर्विस कैडर के लिए की जाएंगी.

रिक्तियों की कुल संख्या  - 47 पद

पदों का विवरण

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

  1. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि - 28/01/2020 (12:00 दोपहर)
  2. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 07/02/2020 (मिडनाइट -11: 59 बजे)
  3. ऑनलाइन आवेदन में सुधार की अवधि - 11/02/2020 से 13/02/2020 (रात्रि - ll: 59 PM) तक
  4. प्रारंभिक परीक्षा की तिथि -16/03/2020 (सोमवार)
  5. मुख्य परीक्षा की तिथि- लगातार दो दिन जिसको बाद में अधिसूचित किया जाएगा.

पात्रता मापदंड एवं शैक्षिक योग्यता :

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक हो.
  • 1 जनवरी 2020 को एक अधिवक्ता के रूप में 7 वर्षों से लगातार वकालत की हो.
  • अभियोजन अधिकारी / अतिरिक्त / सहायक अभियोजन अधिकारी को भी एक वकील माना जाएगा.और वे भी पात्र होंगें.
  • उनका चरित्र अच्छा हो तथा स्वास्थ्य ठीक हो किसी भी शारीरिक दोष से मुक्त हो.

आयु सीमा: 1 जनवरी 2020 को उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए.

वेतनमान : रु. 51550-1230-58930-1380- 63070 (पूर्व संशोधित)

परीक्षा शुल्क :

  1. अनारक्षित और मध्यप्रदेश के बाहर के निवासियों के लिए – रु. 795.30/-
  2. आरक्षित वर्ग के लिए –रु. 395. 30/-

चयन प्रक्रिया:  उम्मीदवारों का चयन निम्नलिखित तीन चरणों में किया जाएगा.

  1. प्रीलिम्स/स्क्रीनिंग परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. साक्षात्कार

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन 28 जनवरी 2020 को दोपहर 12 बजे से 7 फरवरी 2020 को मध्य रात्रि 11.59 तक अप्लाई कर सकते हैं. इसके बाद लिंक स्वतः इन एक्टिव हो जाएगा.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें

आधिकारिक अधिसूचना 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI