नई दिल्लीः Miranda House Assistant Professor Recruitment 2020: शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं तो मिरान्डा हाउस आपके लिये एक अच्छा अवसर लेकर आया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के रिक्रूटमेंट 2020 के तहत मिरांडा हाउस में असिस्टेंट प्रोफेसर की 35 वैकेंसीज़ निकली हैं. इन वैकेंसीज के लिये आवेदन आफिशियल वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है. वेबसाइट का पता है www.mirandahouse.ac.in. यह वैकेंसी नोटीफिकेशन नंबर MH/Teaching (19-20)/261/ के अंडर निकली हैं. जैसा की वेबसाइट पर सूचना है, इन पदों के लिये आवेदन आरंभ हो चुके हैं. और यह आवेदन विज्ञापन प्रकाशित होने के दो हफ्ते बाद तक ही किये जा सकते हैं. इस हिसाब से इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2020 है. ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिये आवेदन करने में देर न करें.

शैक्षिक योग्यता –

मिरांडा हाउस कालेज के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने संबंधित विषय में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री ली हो. यह डिग्री किसी भारतीय यूनिवर्सिटी से ली गयी हो ये भी आवश्यक है. साथ ही जरूरी है कि परास्नातक में कैंडिडेट के कम से कम पचपन प्रतिशन अंक हों. अगर संबंधित विषय में इसके समकक्ष कोई कोर्स किया हो, तब भी आवेदन करने के पात्र हैं.

वैकेंसी का विवरण –

मिरांडा हाउस में निकली वैकेंसीज का विवरण इस प्रकार है.

बंगाली - 03 पद

वनस्पति विज्ञान - 03 पद

रसायन विज्ञान - 01 पद

कंप्यूटर साइंस -  01 पद

प्राथमिक शिक्षा – 08 पद

भूगोल - 01 पद

इतिहास- 02 पद

गणित - 03 पद

भौतिकी - 08 पद

समाजशास्त्र - 02 पद

जूलॉजी - 03 पद

इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर दिये गये लिंक से आनलाइन अप्लीकेशन भरना है. अप्लीकेशन बताये गये प्रारूप में ही भरें. इसके लिये वेबसाइट का पता है colrec.du.ac.in.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI