MHSRB Recruitment 2022 : मेडिकल के क्षेत्र में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आया है. मेडिकल हेल्थ सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड, एमएचएसआरबी ने सिविल असिस्टेंट सर्जन और अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एमएचएसआरबी की आधिकारिक साइट mhsrb.telangana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदनन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू हो गई है और आवेदन करने की आखिरी 14 अगस्त 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1326 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. यह भर्तियां तेलंगाना के मेडिकल हेल्थ सर्विस भर्ती बोर्ड (MHSRB) के द्वारा निकाली गई है.
महत्वपूर्ण तिथियांऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 15 जुलाई 2022ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 14 अगस्त 2022
जानें वैकेंसी डिटेल्स सिविल असिस्टेंट सर्जन: 751 पदट्यूटर: 357 पदसिविल असिस्टेंट सर्जन-जनरल: 211 पदसिविल असिस्टेंट सर्जन: 7 पद शैक्षणिक योग्यताइन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक करना चाहिए.
आयु सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 44 वर्ष होनी चाहिए.
सैलरी डिटेल्स सिविल असिस्टेंट सर्जन- 58,850 रुपये से लेकर 1,37,050 रुपयेट्यूटर- 57,700 रुपये से लेकर 1,82,400 रुपयेजनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर- 58,850 रुपये से लेकर 1,37,050 रुपयेसिविल असिस्टेंट सर्जन- 58,850 रुपये से लेकर 1,37,050 रुपये
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI