​MPSC Recruitment 2022: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) ने स्टेनोग्राफर सहित कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 मई 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 22 अप्रैल 2022 से शुरू है. 

MPSC Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरणजारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से महाराष्ट्र में स्टेनोग्राफर के 253 पदों पर नियुक्ति की जाएगी इसमें स्टेनोग्राफर (हायर ग्रेड) के 62 पद, स्टेनोग्राफर (लोअर ग्रेड) के 100 पद, स्टेनो टाइपिस्ट (मराठी) के 52 पद, स्टेनो टाइपिस्ट (इंग्लिश) के 39 पद निर्धारित किए गए हैं.

MPSC Recruitment 2022: पात्रता मानदंडइस भर्ती के तहत स्टेनोग्राफर के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास सेकेंडरी स्कूल का सर्टिफिकेट के साथ ही उम्मीदवार की अच्छी टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.

MPSC Recruitment 2022: आवेदन शुल्कआवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 से लेकर के 28 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जाएगी.

MPSC Recruitment 2022: यहां करें आवेदनइच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpsconline.gov.in पर जाकर 12 मई 2022 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

AIIMS Recruitment 2022: एम्स में निकली 135 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, आवेदन की अंतिम तारीख नजदीक

UP Police PET Admit Card 2021: पीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड, इस दिन होगी परीक्षा

 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI