10वीं पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवा पुलिस में फॉलोअर एग्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन कर सकते है और इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ladakhpolicerecruitment.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है. इस भर्ती अभियान के द्वारा 80 पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 15,900 से 50,400 प्रति माह वेतन प्रदान किया जायेगा.
शैक्षिक योग्यता व अनुभवइन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा पास होना चाहिए. जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है की ट्रेडों में उम्मीदवारों के पास एक वर्ष का ट्रेडमैनशिप अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमाइस भर्ती के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 से लेकर के 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयनइस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और दस्तावेजों के आधार पर किया जायेगा.
इतना देना होगा शुल्कआवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 300 आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा.
इस प्रकार करें आवेदनफॉलोअर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए उम्मीदवार 31 मार्च 2022 तक आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://ladakhpolicerecruitment.in/ पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जा रही है कि वे आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, अनुभव, चयन प्रक्रिया समेत अन्य जानकारियों के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े.
अगर आप भी कर रहे है बैंक पीओ के एग्जाम की तैयारी तो यहां दें ध्यान, काम आएंगी ये टिप्स
वेटर की नौकरी के साथ सीखा कंप्यूटर, फिर अंसार ने क्लियर की यूपीएससी परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI