केंद्रीय विद्यालय दिल्ली ने पीजीटी, टीजीटी, प्राइमरी टीचर के अलावा डॉक्टर, नर्स, काउंसलर और कोच, आर्ट एवं क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर, स्पेशल एजुकेटर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और म्युजिक कोच समेत कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है. योग्य और इच्छकु उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती कर सकते हैं. वहीं बता दें कि यह भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है. इसके लिए केंद्रीय विद्यालय द्वारा 28 से 30 मार्च 2022 तक साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है. आवश्यक योग्यता रखने वाले योग्य और इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार के लिए तय समय पर उपस्थित हो सकते हैं.  

किन विद्यालय में होगी भर्तियां जिन स्कूलों में भर्तियां होनी हैं उनके नाम हैं- केंद्रीय विद्यालय दिल्ली कैंट, एजीसीआर कॉलोनी, केवी पीतमपुरा, केवी विकासपुरी, केवी गोल मार्केट, केवी द्वारकाऔर केवी रोहिणी.

वॉक इन इंटरव्यू के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी नोटिस में कहा गया है कि केंद्रीय विद्यालय के वॉक इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन वॉक इन इंटरव्यू स्थल पर उसी दिन सुबह 8:30 बजे से 10:30 तक होगा. इसके बाद 10:30 बजे से वॉक इन इंटरव्यू शुरू होगा.

कितनी मिलेगी सैलरी पीजीटी- 27500 रुपये प्रति माहटीजीटी- 26250 रुपये प्रति माहपीआरटी- 21250 रुपये प्रति माहकंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (6वीं से 10वीं तक)- 26250 रुपये प्रति माहकंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (तीसरी से 5वीं तक)-21,250 रुपये प्रति माहस्पोर्ट्स कोच (प्राइमरी क्लास)-21,250 रुपये प्रति माहस्पोर्ट्स कोच (सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी)-26250 रुपये प्रति माहआर्ट एवं क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर (प्राइमरी क्लास)- 21,250 रुपये प्रति माहआर्ट एवं क्रॉफ्ट इंस्ट्रक्टर (सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी)- 26250 रुपये प्रति माहस्पेशल एजुकेटर- 21,250 रुपये प्रति माहकाउंसलर- 26250 रुपये प्रति माहम्युजिक कोच-21,250 रुपये प्रति माहलाइब्रेरियन- 26250 रुपये प्रति माहडॉक्टर- 1000 रुपये प्रति दिननर्स- 750 रुपये प्रति दिन

​​10 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए यहां निकली है वैकेंसी, इस वेतन मैट्रिक्स लेवल के तहत मिलेगी सैलरी

​​सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आज ही इस मेल पर भेजें डाक्यूमेंट्स, 65 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI