JSSC Recruitment 2022: नौकरी की तलाश में बैठे ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा एक भर्ती अधिसूचना जारी कर स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 27 जुलाई तक चलेगी. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के द्वारा स्टेनोग्राफर (Stenographer) 452 पदों को भरा जाएगा.​​

आवश्यक शैक्षिक योग्यताअधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए.

आयु सीमाइस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

इतना देना होगा शुल्कइन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये तय किया गया है.

ऐसे होगा चयनइन पदों पर उम्मीदवारों का चयन कौशल परीक्षा और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

इस प्रकार करें आवेदन

  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
  • अब उम्मीदवार होम पेज पर दिए गए अप्लाई सेक्शन में जाएं.
  • यहां उम्मीदवार Online Application for JSSCE-2022 Apply Now के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब उम्मीदवार Apply Online पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अभ्यर्थी आवश्यक विवरण और दस्तावेज को अपलोड करें.
  • अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

​​JSSC Admit Card 2022: नर्स भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड, इस दिन होगी परीक्षा

JEE Main Result 2022: जेईई मेन परीक्षा के नतीजे जारी, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI