JMI Teaching Recruitment 2022: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके काम की है. जामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक साइट jmi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जून 2022 तय की गई है.
ये है रिक्ति विवरण
- प्रोफेसर: 16 पद.
- एसोसिएट प्रोफेसर: 11 पद.
- असिस्टेंट प्रोफेसर: 21 पद.
- डायरेक्टर: 1 पद.
पात्रता मापदंडउम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक साइट पर जाकर शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं. अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा व शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्कउम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान केवल नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकेंगे. उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता होगी. जबकि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा. महिलाओं और दिव्यांगजनों को शुल्क के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
यहां भेजें आवेदन पत्रउम्मीदवारों को जरूरी दस्तावेज और आवेदन को आवेदन पत्र कार्यालय भर्ती एवं प्रोन्नति अनुभाग (शिक्षण), द्वितीय तल, रजिस्ट्रार कार्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, जामिया नगर, नई दिल्ली-110025 को भेजना होगा. अभ्यर्थी भर्ती से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अन्य जामिया मिलिया इस्लामिया की आधिकारिक साइट jmi.ac.in की मदद ले सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI