Jamia Milia Islamia Recruitment 2020: जामिया मिलिया इस्लामिया ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. आपकी जानकारी के लिये बताते चलें कि इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख 01 अप्रैल 2020 है. बाकी शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक की जानकारी विस्तार से पाने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का पता है www.jmi.ac.in. यहां आधिकारिक नोटिफिकेशन की पीडीएफ दी हुई है. इन पदों पर आवेदन करने के लिये जरूरी है कि आवेदक को हिंदी और उर्दू की अच्छी जानकारी हो.

वैकेंसी विवरण –

जामिया मिलिया इस्लामिया में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण यहां दिया हुआ है.

प्रोफेसर - 12 पद

एसोसिएट प्रोफेसर - 5 पद

असिस्‍टेंट प्रोफेसर - 18 पद

सैलरी प्रारूप –

प्रोफेसर - एकेडमिक लेवल - 14 एसोसिएट प्रोफेसर - एकेडमिक लेवल - 13 ए असिस्टेंट प्रोफेसर- एकेडमिक लेवल - 10 डेंटल केयर- एसोसिएट प्रोफेसर फैकल्टी - लेवल - 12 डेंटल केयर- असिस्टेंट प्रोफेसर फैकल्टी - लेवल – 11

आवेदन शुल्क –

जनरल / ओबीसी - 500 रुपये.

एससी / एसटी / भूतपूर्व सैनिक - 250 रुपये.

कैसे करें एप्लाई –

इच्छुक उम्मीदवार ऑफ़लाइन मोड से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदक 01 अप्रैल 2020 से पहले पूरे भरे एप्लीकेशन नीचे दिये पते पर भेज सकते हैं. एप्लीकेशन भेजने का पता है- भर्ती और पदोन्नति अनुभाग, द्वितीय तल, रजिस्ट्रार कार्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, जामिया नगर, नई दिल्ली -110025. इस बात का ध्यान रखें कि हर पद के लिये अलग-अलग आवेदन करना है. कैंडिडेट से किसी भी प्रकार का कम्यूनिकेशन केवल ईमेल के माध्यम से किया जायेगा. इसलिये ईमेल एक्टिव रखें. यहां इस बात का भी ख्याल रखें की किसी भी प्रकार के पोस्टल डिले के लिये यूनिवर्सिटी की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. इसलिये समय रहते आवेदन कर दें, अंतिम तिथि नजदीक न आने दें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI