ITBP Recruitment 2022: इंडो ताइवान बॉर्डर पुलिस (ITBP) द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट (ट्रांसपोर्ट) पदों पर भर्ती करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र व इच्छुक उम्मीदवार 11 अगस्त से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. ये भर्ती प्रक्रिया 09 सितम्बर तक चलेगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा.
ये है रिक्ति विवरणइस भर्ती अभियान के द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट (ट्रांसपोर्ट) के 11 पदों को भरा जाएगा.
शैक्षिक योग्यताइन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ऑटोमोबाइल (Automobile) में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की होनी चाहिए.
आयु सीमाभर्ती (ITBP Bharti) लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
आवेदन शुल्कइस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि एससी / एसटी /महिला/ एक्स सर्विसमैन- से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा. शुल्क का भुगतान उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई चालान के माध्यम से करना होगा.
ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार आईटीबीपी असिस्टेंट कमांडेंट ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग लेवल जॉब्स 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को भरें.
- स्टेप 4: मांगे गए सभी दस्तावेज उम्मीदवार अपलोड कर दें.
- स्टेप 5: इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट कर दें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
Civil Services: देश में IAS और IPS के 2300 से ज्यादा पद खाली, जानें क्या बोले कार्मिक राज्यमंत्री
SSC CHSL Results: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI