ITBP Head Constable Jobs 2022: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक साइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2022 तय की गई है.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) ग्रुप सी के पद के लिए कुल 40 रिक्तियों को भरा जाएगा. इनमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 34 पद और महिला उम्मीदवारों के लिए 06 पद शामिल हैं.


आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार आईटीबीपी हेड कांस्टेबल (ड्रेसर वेटरनरी) पद आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा उम्मीदवार को सरकार मान्यता प्राप्त संस्थान से नियमित पैरा पशु चिकित्सा कोर्स या पशु चिकित्सा या पशुधन प्रबंधन से संबंधित न्यूनतम एक वर्ष की अवधि का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट एग्जाम पास होना चाहिए.


उम्र सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


कितनी मिलेगी सैलरी
इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25500 रुपये से लेकर 81100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.


ऐसे होगा चयन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवार को पीईटी / पीएसटी, दस्तावेज सत्यापन, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, मेरिट लिस्ट और मेडिकल टेस्ट से होकर गुजरना होगा.


इस भर्ती के लिए करें अप्लाई-
इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 150 पद पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट www.mha.gov.in पर जाना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 नवंबर तय की गई है.


यह भी पढ़ें-


​​कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने निकाली 143 पद पर वैकेंसी, यहां देखें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI