ITBP Constable Recruitment 2023 Last Date Extended: आईटीबीपी कॉन्सटेबल के बंपर पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई न कर पाए हों, वे अब फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – recruitment.itbpolice.nic.in. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक अब 10 अगस्त 2023 को रात 11.59 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है.  पहले अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 जुलाई थी, जिसे आगे बढ़ा दिया गया है.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 458 कॉन्सटेबल (ड्राइवर) पद पर भर्ती होगी. ये भी जान लें कि इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे. डिटेल जानने के लिए भी ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जा सकते हैं.


क्या है योग्यता


इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं या इसके समकक्ष पास होना जरूरी है. इसके साथ ही कैंडिडेट के पास हेवी वेहिकल ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन वैकेंसी के लिए 21 से 27 साल तक के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.


इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी recruitment.itbpolice.nic.in पर.

  • यहां New Registration पर क्लिक करें. ऐसा रजिस्टर पोर्टल के अंडर करना होगा.

  • अब जो पेज खुले इस पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और जिस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसका फॉर्म भर दें.

  • अब एप्लीकेशन भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें.

  • इसके बाद फॉर्म सबमिट कर दें और उसका एक प्रिंट आउट निकाल लें. ये आगे आपके काम आ सकता है.

  • इस बारे में कोई भी डिटेल जानने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 


यह भी पढ़ें: UP NEET काउंसलिंग के पहले राउंड के नतीजे घोषित 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI